नई दिल्ली- बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। कई जगहों पर सड़क पर छात्र और विपक्ष के नेता उतर चुके हैं। सड़कों पर टायर जलाये जा रहे हैं। पटना में पप्पू यादव की पार्टी के लोग सड़क पर उतरे हैं। एक दिन पाह;ले हुए छात्रों के बड़े प्रदर्शन के बाद कई छात्रों पर मामले दर्ज किये गए। बहुचर्चित खान सर पर भी मामला दर्ज किया गया।
खान सर ने कल वीडियो जारी कर छात्रों से अपील की कि वो आज के प्रदर्शन में शामिल न हों। देखें
खान सर ने #RRB अभ्यर्थियों से 28 जनवरी को बिहार बंद न करने और प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की. #RRB_NTPC #RRBGroupD pic.twitter.com/JeoIPQjlMz
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 27, 2022
Post A Comment:
0 comments: