फरीदाबाद- फरीदाबाद में तलवार दंपत्ति आज सोमवार 12:00 बजे नीलम चौक पर जनसंख्या नियंत्रण पर पदयात्रा करेंगे। तलवार दंपत्ति जनसंख्या नियंत्रण के लिए पूरे भारत की यात्रा करेंगे। तलवार दंपत्ति कभी उल्टा चलते हैं कभी सीधा चलते हैं।
जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दे रहे हैं पिछले 28 सालों से मेरठ निवासी तलवार दंपत्ति दिनेश तलवार व दिशा तलवार अपने बच्चों के साथ देश भर में घूम-घूम कर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं की आबादी की रफ्तार को रोकने के लिए वह प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं।
28 साल पहले मेरठ से शुरू किया गया अभियान अब तक 250 से अधिक शहरों में पहुंच चुका है दिनेश तलवार दिशा तलवार इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री को 100000 चिट्ठी लिखने का उद्देश्य लेकर पूरे भारत में घूम रहे हैं वह अब तक के प्रधानमंत्रियों को करीब 50,000 पोस्ट कार्ड भेज चुके हैं , जंतर मंतर पर उपवास रखने के अतिरिक्त वह देश के प्रमुख नेताओं को हजारों की संख्या में ज्ञापन भेज चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: