फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा शहर में अवैध नशे की तस्करी पर शिकंजा कसने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वकील है जो फरीदाबाद के धौज का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ऑटो में नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने ऑटो की सीट के नीचे 25 बुपरेनोमॉर्फिन के इंजेक्शन छुपा रखे थे। आरोपी को हिरासत में लेकर थाना धौज लाया गया जहाँ आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शुरूआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और किसी काम से ऑटो लेकर राजस्थान के अलवर गया था। वहां पर बस स्टैंड पर किसी व्यक्ति से वह 150 रूपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से 25 इंजेक्शन लेकर आया था। आरोपी ने बताया की ब्लैक में नशेड़ी इसे ₹300 की कीमत तक खरीद लेते हैं। इंजेक्शन की बरामदगी और पूछताछ पूरी होने के पश्चात् आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: