Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

टमाटर 100 के पार, 100 करोड़ भारतीयों के किचन से गायब हुआ

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- देश के लगभग 70 फीसदी यानी लगभग 100 करोड़ लोगों के किचन से टमाटर गायब हो गया है। अधिकतर राज्यों के टमाटर की कीमतें प्रति किलो 100 रूपये के पार पहुँच गईं हैं। यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अधिकतर राज्यों में इसके दाम 100 के आस-पास ही हैं। हरियाणा की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डबुआ कालोनी में इस समय भी टमाटर 100 रूपये किलो बिक रहा है। हल्की क्वालिटी वाला टमाटर भी 80 रूपये प्रति किलो है। जब मंडी में ये दाम हैं तो मंडी के बाहर तमात पाश क्षेत्रों में इसकी कीमतें और अधिक होंगी। 

पहले कहा जा रहा था कि डीजल-पेट्रोल के दाम बहुत अधिक हैं और टमाटर कर्नाटक से आ रहा है और मालभाड़ा बहुत ज्यादा होने से इसके दाम बढे हैं। डीजल -पेट्रोल के दाम कई राज्यों में कम किये गए लेकिन टमाटर का भाव सस्ता होने के बजाय और बढ़ता गया। अब 100 के पार पहुँच गया तो कहा जा रहा है कि कर्नाटक में बारिश की वजह से टमाटर की आवाक बहुत कम हो रही है। दाम इतने मंहगे होने से गरीबों ही नहीं मध्यम वर्ग के लोग भी अब टमाटर के भाव पूंछकर आगे बढ़ जाते हैं और वो सब्जियां खरीदते हैं जिनमे का प्रयोग नहीं होता। चर्चाएं हैं कि अब प्रति किलो टमाटर पर मुनाफ़ा बहुत ज्यादा कमाया जा रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: