Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

27 व 28 नवंबर को सभी बीएलओ मतदाता केंद्रों पर रहकर नई वोट बनवाएंगे: उपायुक्त जितेंद्र यादव

Deputy-Commissioner-Jitendra-Yadav
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 22 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण बारे बैठक में उपस्थित अधिकारी को संबोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वह सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी ईआरओ व एईआरओ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में नए वोट बनवाने के सम्बंध में बीएलओ की चेकिंग करेंगे।  उन्होंने कहा कि आगामी 27 व 28 नवंबर को सभी बीएलओ मतदाता केंद्रों पर रहकर नई वोट बनवाएंगे। उन्होंने 1 नवंबर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार जिले की सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची के संबंध में बताया कि जिला मे 1 नवम्बर 2021 को प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार जिले की सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की सूची के अनुसार पृथला विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाता 112684, महिला मतदाता 97716 व कुल मतदाता 210400 है।
 
फरीदाबाद एनआईटी मे पुरुष मतदाता 154777, महिला मतदाता 121494 व कुल मतदाता 276271 हैं। बड़खल विधानसभा में पुरूष मतदाता 156876, महिला मतदाता 131006 व कुल मतदाता 287882 हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा में पुरुष मतदाता 137076, महिला मतदाता 107919 व कुल मतदाता 244995 हैं। फरीदाबाद विधानसभा पुरुष मतदाता 133264, महिला मतदाता 113194 व कुल मतदाता 246458 हैं।  तिगांव विधान सभा के पुरूष मतदाता 179051, महिला मतदाता 144121व कुल मतदाता 323172 हैं। जिला फरीदाबाद के पुरुष मतदाता 8,73,728 महिला मतदाता 7,15,450 कुल मतदाता 15,89,178 हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त, संबंधित क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारी, नगराधीश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: