फरीदाबाद, 14 नवंबर : शहर में नशा मुक्ति को रोकने एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए भाजपा युवा मोर्चा अभियान चलाएगी। इसको लेकर भाजयुमो कोर कमेटी की हुई मीटिंग में कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई और उनकी ड्यूटियां लगाई गई। मीटिंग की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने की। युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद के युवाओं को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा अभियान शुरू कर रही है। जिसके तहत युवाओं को जागरूक किया जायेगा और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जायेगा। इसके अलावा भाजयुमो पूरे जिले में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी मुहिम चलाएगी, ताकि फरीदाबाद शहर को शुद्ध एवं सुंदर बनाया जा सके।
शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते, आज हमें सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। इसके लिए हमें प्राकृतिक संसाधनों को विकसित करना होगा। पंकज सिंगला ने कहा कि युवा वर्ग ऊर्जावान एवं मजबूत है, हमें युवाओं को प्रेरित कर उनकी ताकत एवं ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में करवाने का प्रयास करना है। अगर शहर का युवा अपनी मेहनत एवं कुशलता का प्रयोग एक बेहतर समाज के निर्माण में करता है, तो निश्चित रूप से हमारा शहर एक आदर्श शहर बनेगा। बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, सचिन ठाकुर, योगेश तेवतिया, कार्तिक वशिष्ठ, मुकुल चोपड़ा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मनीष यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: