पलवल - पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी में गत दिनांक 5 नवंबर 2021 को थाना गदपुरी में तैनात एस आई हनीश खान अपनी टीम के साथ क्राइम पड़ताल छपरौला मोड nh-19 मौजूद थे की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो जवान लड़के पुलिस पार्टी को देख कर एक हलवाई की दुकान में छूपने की कोशिश करने लगे जिनको शक के बिना पर काबू किया गया तथा जिनसे नाम नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम सोनू पुत्र महेंद्र दूसरे ने गौरव पुत्र राजेंद्र निवासी मितरोल थानमुंडकटी जिला पलवल बतलाया।
जिनसे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो पूछताछ पर बताया कि यह मोटरसाइकिल दोनों ने किठवाड़ी चौक पलवल पर बने ठेके शराब के पास से चोर वाली चाबी लगाकर मोटरसाइकिल का लॉक खोल कर चोरी की हुई है। जिस पर मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करते हुए आज आरोपियों को पेश अदालत किया गया, जहां से अदालत ने आरोपियों को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए।
Post A Comment:
0 comments: