Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व नौवीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Sainik-School-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 11 अक्टूबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6वीं व 9वीं में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्रों से 26 अक्टूबर,2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। दाखिले संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.nta.ac.in या www.aissee.nta.nic.in पर लॉगिन करें।

उन्होंने बताया कि कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) में कक्षा 6वीं में 83 बच्चों (73 लडक़े, 10 लड़कियां) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में 60 बच्चों (50 लडक़े, 10 लड़कियां) को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 300 अंकों की जबकि 9वीं कक्षा के लिए 400 अंकों की होगी और इसकी अवधि क्रमश: 150 व 180 मिनट होगी। छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों का 150 अंक का गणित तथा 50-50 अंकों की इंटेलिजेंस, लैंग्वेज व जनरल नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा। इसी प्रकार नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी को 200 अंकों का गणित, 50-50 अंकों का अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, जनरल साईंस व सोशल स्टडीज का टेस्ट देना होगा। यह परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को फोटो, हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान, जन्म प्रमाण पत्र, हिरायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल में विद्यार्थी का प्रवेश पूरी तरह से मेरिट लिस्ट के आधार पर साक्षात्कार व चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात किया जाएगा। कक्षा 6वीं में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2012 के बीच तथा कक्षा 9वीं में प्रवेश के इच्छुक छात्र की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च 2009 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए जनरल/ओबीसी/डिफेंस/एक्स डिफेंस श्रेणी के लिए 550 रुपये तथा एससी/एसटी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये फीस निर्धारित की गई है। सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए भारत सरकार के नियमानुसार फीस का प्रावधान किया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: