Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विधायक सीमा त्रिखा ने किया नये फीडर का शुभारंभ, अब नहीं रहेगा बिजली संकट

Badkhal-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। आगामी गर्मियों के मौसम में बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भांकरी, अचीवर सोसायटी, आईपी-2, आईपी-3, 12 एवेन्यू को बिजली की समस्या से नहीं जूझना होगा। स्थानीय विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने इन सब सोसाइटीज और गांव के लोगों को दीपावली का बड़ा तोहफा देते हुए एक नया फीडर बनाया है, जिससे यहां के लोगों को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा और उन्हें पर्याप्त बिजली मिलेगी। विधायक सीमा त्रिखा ने आज गांव पाली के बिजली सब स्टेशन में नए फीडर का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक सीमा त्रिखा ने गांवों के बुजुर्गाे, सोसायटीज के प्रधानों एवं गणमान्य लोगों ने इस नए फीडर का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर गांव भांकरी व सोसायटीज के लोगों ने आज भाजपा ओबीसी सैल के जिला महामंत्री एवं वार्ड नंबर 16 के युवा समाजसेवी प्रवीण चौधरी के साथ पाली बिजली सब स्टेशन पर पहुंचकर विधायक सीमा त्रिखा का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आभार जताया। इस मौके पर प्रवीण चौधरी ने कहा कि विधायक सीमा त्रिखा के प्रयासों से बडखल क्षेत्र का समुचित विकास किया जा रहा है, बिजली, पानी, सडक़ व सीवरेज जैसे मुद्दों पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, यही कारण है कि आज विकास के मामले में बडखल क्षेत्र की सूरत बदल गई है। 

प्रवीण चौधरी व अन्य लोगों ने विधायक सीमा त्रिखा का आभार जताते हुए कहा कि वह निस्वार्थ भाव से क्षेत्र में समान विकास करवा रही है, जिसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। इस दौरान लोगों का आभार जताते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और उनका सदैव यही प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र के लोगों को तमाम सुविधाएं उपलबध हो और इसी को लेकर वह प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आर्शीवाद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र के विकास तेज गति से चल रहे है। कोरोना महामारी के चलते विकास का जो पहिया थमा था, अब वह फिर से तेजी से घूमने लगा है। इस अवसर पर बालेंद्र कंबोज प्रधान, सुरेंद्र कौल प्रधान, धीरज सरपंच, चौधरी करतार सिंह, महेंद्र नंबरदार, अशोक काला, बलराज फागना, यशपाल नागर,  पीडी शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: