Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पूरे देश में ठगी करने वाले फुरकान,अशरफ, यूनिश शाहिद, मामुद्दीन को इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने दबोचा 

5-Arrested-For-Fraud-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद-    पुलिस आयुक्त फरीदाबाद  विकास अरोड़ाके निर्देशन पर  जयवीर सिंह ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध व सुरेंदर श्योराण  ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त के सुपरविजन में  निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध के नेतृत्व में दबिश देकर अलग अलग समय व राज्यों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|

घटना क्रम :- सेक्टर 21 फरीदाबाद के रहने वाले मुदई मुकदमा को 26.04.2021 से 29.04.2021 को नौकरी दिलवाने के लिए मुदई मुकदमा को नौकरी के लिए अलग अलग तरह की औपचारिकताओ को पूरा करने के लिए अलग अलग समय पर करने की बात कहकर कुल 3,00000/- अपने खातो में ट्रान्सफर करवा लिए | जो मुदई मुकदमा को अपने साथ हुई ठगी का एहसास होने पर इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध में की जिसपर अभियोग संख्या 42 दिनांक 12.10.2021 U/S 419,420 भा.द.स. पुलिस थाना साइबर अपराध फरीदाबाद अंकित किया गया।

घटना का खुलासा :-  मुदई के साथ हुई ठगी में प्रयुक्त मुदई मुकदमा के साथ हुई ठगी में प्रयुक्त मोबाईल पर हुई अलग अलग मोबाईलों की लोकेशन एनसीआर एरिया की मिली |  पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा फरीदाबाद ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिये। जिसके उपरांत जयवीर सिंह ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशा निर्देश पर  सुरेंदर श्योराण ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त अपराध की देखरेख में निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर अपराध फरीदाबाद के नेतृत्व में स उप निरीक्षक नरेंद्र ,स उप निरीक्षक नीरज ,स उप निरीक्षक बाबूराम , P/SI प्रवीण, मुख्य सिपाही वीरपाल, महिला मुख्य सिपाही अंजु, सिपाही संदीप, सिपाही आज़ाद, सिपाही अंशुल कुमार की एक टीम का गठन किया जो उपरोक्त साइबर टीम ने साइबर तकनीक का प्रयोग करके कडी मेहनत से निम्नलिखित अपराधियो को देश के अलग अलग राज्यो से गिरफ्तार किया हैः-

गिरफ्तार अभियुक्त :- 1.   फुरकान अली पुत्र आफताफ अली निवासी डी-999/5 जेतपुर-4 गड्डा कालोनी    बदरपुर नई दिल्ली  

2.  असरफ पुत्र मुसतफा निवासी गांव अच्छेजा थाना धनकोर जिला गौतम बुद्ध नगर उ.प्र. हाल मकान नं. 178 ,4th फ्लोर गली नं. 7 जाकिर नगर जामिया नगर दिल्ली  

3.  यूनिश खांन पुत्र फकिर मोहम्मद खांन  निवासी  म.न. 263 राधा निवास वृन्दावन मथुरा उ0 प्र0 

4.  साहिद पुत्र मुन्ना खांनपुरानी बस्ती कलवारी ,बोदला रोड, थाना सांगद, आगरा उ0 प्र0

5.   मामुद्दीन पुत्र शहजाद निवासी पुरानी बस्ती कलवारी बोदला रोड, थाना जगदीशपुरा आगरा उ0 प्र0 

ठगों का अपराध का तरीका :- ठग लोगो के पास फ़ोन करके उनको विभिन्न नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगो को कॉल करते व उनके बारे में सभी डिटेल्स व निजी जानकारियां लेकर उनको नौकरी देने की बात कहकर झांसा देकर पैसे खातों में डलवा लेते थे |

बरामदगी :-  वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम कार्ड व ₹ 180000/-

नोटः- आरोपीयान द्वारा पूरे दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश  में क़रीब 60 वारदातों बारे खुलासा किया गया है जो सभी को सूचित किया जा चुका है | आरोपियान के फर्जी बैंक खाते में पिछले 1 साल में करीबन 70 लाख रूपये का लेन देन पाया गया है |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: