फरीदाबाद- मिशन जागृति ने रोटरेक्ट के साथ मिलकर तीन नंबर स्थित खेल परिसर में पर्यावरण भागीदारी के तहत से 21 पौधे लगाए जो कि आगे भी जारी रहेंगे। यह कहना है मिशन जागृति के पर्यावरण सचिव विपिनभारद्वाज का। विपिन भारद्वाज ने कहा की पेड़ धरती पर पनप रहे जीवित सभी जीवसृष्टि के लिए बहुतज्यादा महत्वपूर्ण है। इन्ही पेड़ों की वजह से हमें भोजन और ऑक्सीजन जैसे जीवन के दो आवश्यक घटक मिलते है। इन्ही पेड़ों की वजह से पृथ्वी का पर्यावरण हमेशा शुद्ध रहता है। क्योंकि वो हमेशा कार्बन डाइऑक्साइड जैसी घातक गैसे अपने अंदर लेते है और ऑक्सीजनबाहर छोड़ते है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा की फ़रीदाबाद मे तो सबसे ज्यादा जरूरत है पौधरोपन की उन्होने सभी को कहा की चाहे पेड़ कम लगाए पर उनकी देखभाल जरूर करे । इस अवसर पर राजिंदर नगर जी, विवेक गौतम जी,नितिका जी, ख्वाइश जी, अक्षित मल्होत्रा जी, ऋषभ मुंजाल जी , हार्दिक जी, रोहित पांचाल जी, दीपानिता अशोक भटेजा जी, राजेश भूटिया जी, महेश आर्य जी, दिनेश सिंह जी, शुष्मिता भौमिक जी , गीता आलोक जी, संतोष अरोड़ा जी आदि सभी लोग शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments: