Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

2500 दिन पूरे होने पर खुश खट्टर थपथपा रहे थे अपनी पीठ, सुरजेवाला ने डाला रंग में भंग

2500-Day-Haryana-Govt
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़- हरियाणा की भाजपा सरकार ने आज 2500 दिन पूरे किये और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई लेकिन अब कांग्रेस आक्रामक दिख रही है और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट के  माध्यम से तीखा वार हरियाणा सरकार पर किया है। उन्होंने कई ट्वीट किये हैं और 10 सवाल पूंछा है, काफी चुभते हुए सवाल हैं और सरकार की खुशी छूमंतर हो सकती  है,एक तरह से सुरजेवाला ने रंग में भंग डाल दिया है,  पढ़ें। 

2500 दिन पूरे होने पर लठजीवी खट्टर सरकार से 25 सवाल:


Q1. गरीब-मजदूर-किसान पर 7 साल से पुलिस की लाठियां बरसाई जा रही है।

इस अत्याचार का जिम्मेदार कौन?


Q2. BJP सांसद विवादित बयानबाजी कर दंगे भड़काते रहे, आप आग लगा तमाशा देखते रहे!

षड्यंत्रकारी जातिगत विभाजन का जिम्मेदार कौन?

Q3. खुद की सरकार द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को आपकी अपनी सरकार ने क्यों नकार दी?


Q4. डेरा प्रमुख राम रहीम के हज़ारों अनुयायियों को पंचकुला में इकट्ठे होने की इजाजत के बाद अंधाधुंध गोली चला 50 से ज्यादा डेरा अनुयायियों को मारा।

क्या यही आपका प्रशासनिक कौशल है?

Q5. इस हरियाणा प्रदेश में 36 बिरादरी भाई चारे से रहती आई हैं।

कभी कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ।

सत्ता के लिए भाई को भाई से लड़वाकर आपको क्या मिल गया?


Q6. पिछले 2500 दिन में हरियाणा में कश्मीर से ज्यादा लोग पुलिस की गोली से मारे गए।

क्या इसी उपलब्धि का आप उत्सव मना रहे हैं?

Q7. किसानों की आय दुगुनी का वादा कर किसानों के अस्तित्व को ही संकट में डाल दिया, 9 महीनों में 600 से ज्यादा शहीद।

किसानों की समस्या हल करने के क्या प्रयास किए?


Q8. किसान के बच्चे ओलंपिक में मैडल, सीमा पर परमवीर चक्र लेकर आते है।

किसान पर ये अत्याचार कब तक चलेगा लठैत जी?

Q 9. पीपली से लेकर सिंघु बॉर्डर तक पूरे हरियाणा की सड़कें किसानों के रक्त से लाल हैं।


आप समझते हैं कि इस अत्याचार से किसान झुक जाएगा।


प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि किसानों का सिर फोड़ने के आदेश देने वाले ‘डायर’ के उत्तराधिकारी अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी?

Q10. जब 2014 में सत्ता संभाली, तो प्रदेश पर पिछले 48 साल में कुल कर्ज मात्र ₹60 हज़ार करोड़ था।


2,500 दिनों में ₹1 लाख 85 हज़ार करोड़ हो गया।


कोई विकास कार्य नहीं, कोई बड़ी पारी नही, ये पैसा कहां गया कर्जाजीवी जी?

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: