उन्होंने कहा कि हाईवे के पूरा होने का काम अभी चल रहा है, बाघौला में पुल बनना है, उस माहौल को देखते हुए पृथला क्षेत्र को इस टोल से मुक्त रखा जाए और यहां के लोगों के या तो पास बनवाएं जाएं या अन्य व्यवस्था की जाए। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के समय में मौजूदा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने टोल टैक्सों को ‘जजिया कर’ कहकर इन्हें मुक्त किए जाने की बात कही थी और यह सभी कांग्रेस की ही देन है, जब तक वह विधायक रहे, तब तक उन्होंने इस टोल पर काम नहीं होने दिया। इस टोल को यहां लगाए जाने की बजाए कोसी बॉर्डर पर लगना चाहिए था क्योंकि पलवल व फरीदाबाद दोनों एक ही लोकसभा में आते है और दोनों के बीच पारिवारिक माहौल है, यहां से वहां और वहां से यहां लोगों का दिनभर आवागमन लगा रहता है इसलिए उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी मांग की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करके जनता को राहत दिलाने का प्रयास करें।
श्री शर्मा ने इस टोल प्लाजा के शुरू किए जाने के बारे पुनर्विचार हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनके लिए सर्वाेपरि है और वह जनता-जनार्दन के हकों के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे और इस टोल को किसी कीमत पर शुरू नहीं होने देंगे। इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, गदपुरी के पूर्व सरपंच तेजपाल तंवर, सूबे सिंह पृथला, एडवोकेट अशोक पृथला, भीम गदपुरी, जगवीर लम्बा जवां, बच्चू सिंह तेवतिया अलावलपुर, अनुज भाटी, नितिनपाल कौशिक, सतवीर शर्मा, मनीश कौशिक, शिवकुमार शर्मा, विष्णु कौशिक, जय प्रकाश राय, रमेश चंद्र डुंडसा , जीतू भारद्वाज, विवेक सैनी, बालकिशन शर्मा, अजय कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: