Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कावड़ यात्रा रद्द है, किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- DC, Faridabad

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 29 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार में लगने वाले कावड़ यात्रा/मेला-2021 को रद्द किया गया है। उपायुक्त यशपाल ने जिले के लोगों को भी हिदायत दी हैं कि वे कावड़ यात्रा/मेला में शामिल होने के लिए प्रस्थान न करें।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुरक्षा हेतू श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ यात्रा/मेला को रद्द किया गया है, इसलिए आमजन से अनुरोध है कि कोई भी नागरिक कावड़ यात्रा/मेला में शामिल होने के लिए न जाएं। उपायुक्त ने आमजन से यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट ना डाले और ना ही इस तरह की किसी भी पोस्ट को अगे्रषित करें। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी और आदेशों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: