फरीदाबाद, 7 जुलाई : आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना की अध्यक्षता में बडख़ल-गुडग़ांव रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में बेरोजगारी को लेकर आगामी 9 जुलाई को विधानसभा स्तर पर किए जाने वाले प्रदर्शनों की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि प्रदर्शन में सभी विधानसभाओं में अर्धनगन प्रदर्शन कर मोदी जी से रोजगार मांगा जाएगा। आज देश का युवा रोजगार की समस्या से जूझ रहा है। पढ़ाई-लिखाई करने के बाद उनको कैरियर में सबसे बड़ी समस्या रोजगार को झेलना पड़ता है। नरेन्द्र मोदी जी केवल वादे करने जानते हैं धरातल पर उनके पास कुछ नहीं है। आज युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने रोजगार को मुख्य मुद्दा मानते हुए जिले की सभी विधानसभाओं में युवा जिला अध्यक्ष राहुल बैसला क नेतृत्व में प्रदर्शन करने का मन बनाया है। इन प्रदर्शनें में उनके साथ सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष मिलकर प्रदर्शन करेंगे। जिस विधानसभा में प्रदर्शन होगा, वहां पर सभी जिला पदाधिकारी, जोन पदाधिकारी इस प्रदर्शन में सहयोग करेंगे। तिगांव विधानसभा में युवा अध्यक्ष के साथ अमन गोयल, विनय यादव, मंजु गुप्ता, वीणा वशिष्ठ प्रदर्शन में सहयोग करेंगे।
ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा में सुमन वशिष्ठ के साथ प्रशांत कपूर, ब्रजेश नागर एवं ओल्ड फरीदाबाद की टीम सहयोग करेगी। वहीं, एनआईटी विधानसभा में यशोदानंद चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, हरजिन्दर सिंह प्रदर्शन करेंगे एवं विधानसभा के संगठन मंत्री हरिदत्त शर्मा, जिला सचिव भीम यादव, रघबर दयाल, अजय सिंह डागर, फूल महेश सहयोग करेंगे। बडख़ल विधानसभा में तेजवंत सिंह बिट्टू के साथ संगठन मंत्री जोगेन्द्र चंदीला, यूवा विधानसभा अध्यक्ष सागर दुआ के साथ मिलकर सहयोग करेंगे। इनको जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, मनीष भाटिया, डी एस चावला एडवोकेट सहयोग करेंगे। जबकि बल्लभगढ विधानसभा में युवा संगठन मंत्री कैलाश के साथ युवा अध्यक्ष नितिन राजपूत के साथ लोकेश अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष, विजय गोदारा, के एल बंसल संगठन मंत्री प्रदर्शन करेंगे। इनको नरेन्द्र सरोहा,हरेन्द्र भाटी एवं संगठन मंत्री विनोद भाटी सहयोग करेंगे। जिस विधानसभा में जो भी पदाधिकारी रहता है, चाहे वह जोन का पदाधिकारी हो, विधानसभा का पदाधिकारी हो या जिले का पदाधिकारी हो, उस विधानसभा में होने वाले प्रदर्शन मे सहयोग करेगा।
Post A Comment:
0 comments: