Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पृथला में फिर तालाब काण्ड शुरू, प्रोफ़ेसर रजनीश बोले BJP सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं

Talab-Kand-Prithla
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद - फरीदाबाद के नेहरू कालेज के प्रोफ़ेसर रजनीश जो एक समाजसेवी भी हैं और मार्च में उन्होंने पृथला विधानसभा क्षेत्र के उस हिस्से से जो पलवल जिले में पड़ता है वहां के बढराव गांव का एक मामला सरकार तक पहुँचाया था। गांव में ऐतिहासिक तालाब होते हुए भी सरकारी पैसे से दो नए तालाब खोदे गए और ऐतिहासिक तालाब पर सरकारी पैसे से मिट्टी डाली जा रही है। मौके पर सैकड़ों हरे पेस काट बेंच लिए गए। प्रोफ़ेसर ने तमाम बड़े अधिकारियों से इसकी शिकायत की। मीडिया में खबर चली तो कुछ समय के लिए गड़बड़झाला रुक गया। मौका देखते ही फिर काम शुरू हो गया। फिर मीडिया में खबर चली तो फिर काम रुक गया।  माहौल देख फिर काम शुरू हो गया। 


अब प्रोफ़ेसर रजनीश ने फिर मुख्य्मंत्री हरियाणा, गृह मंत्री हरियाणा।  डीसी पलवल, एसपी पलवल, डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखा है। उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि चौथी बार बढराव (पलवल) में lock down में खुदाई हो रही हैं काढ़ा विभाग के अधिकारियो से सरपंच मिलकर कार्य करवा रहा है मतलब बीजेपी सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं,17 मार्च 2021 से अबतक न हरे पेड़ कटवाने वालों के खिलाफ न पुराने तालाब को भरने वालो के खिलाफ कार्यवाही हुई है

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: