Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जनता और किसानो के हित में कृषि कानूनों को वापस ले सरकार- धर्मबीर भड़ाना 

Dharamvir-Bhadana-AAP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 5  मई : आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला कार्यालय पर कोविड महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में जहां देश के लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने अनेक कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को खोया है। कोविड महामारी में जान गंवा चुके आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आज हम नमन करते हैं और उनको याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया है। उनकी आत्मा की शांति एवं दुख की घड़ी में परिजनों को मजबूती प्रदान करने के लिए आप पार्टी सदैव तत्पर है। इस दुख की घड़ी में हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं, उनको अपने चरणों में स्थान दे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और लम्बे समय से सडक़ों पर किसानों को समर्थन देने की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि देश का किसान पिछले 8 महीने से सडक़ों पर और कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहा है, मगर केन्द्र की मोदी सरकार उनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है। आज जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो देश में ऐसे कृषि कानून की क्या जरूरत है। भाजपा सरकार को किसानों एवं देश की आम जनता के हक में इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धर्मबीर भडाना ने हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की और उनकी डयूटियां तय की। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में फरीदाबाद की टीम पूरी तरह से तैयार है। जिले में सभी जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों सौंप दी गई है और हर जगह से पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। मंजू गुप्ता, नरेन्द्र सरोहा, विनोद भाटी, राहुल बैसला, भीम यादव, रघबर दयाल, राजकुमार, बृजेश नागर, के एल बंसल, वीणा वशिष्ठ, सुमन वशिष्ठ, विजय गोदारा, डी एस चावला, दिनेश भारद्वाज एडवोकेट, भानू प्रताप, जगदीश वैद्य आदि मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: