Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Faridabad- CIA-48 पर बेकसूर बच्चे को थर्ड डिग्री का आरोप, सांसद ने विज से माँगा जबाब 

Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद-  अभी हाल ही में सीआईए 48 पुलिस फ़रीदाबाद ने किशोर बच्चे के साथ नाजायज थर्ड डिग्री टॉर्चर का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। राज्यसभा सासंद डॉ सुशील गुप्ता ने  सीआईए 48 द्वारा किशोर बच्चे के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर पर गृह मंत्री अनिल विज और आला पुलिस अधिकारियों से जबाब माँगा है। 

इस मामले में सांसद गुप्ता का कहना है कि बिहार के रहने वाले मजदूर सचिन के 16 साल के बच्चे लव को ज़बरदस्ती मुजरिम बनाने का प्रयास सीआईए कर रही थी जिसमे आम आदमी पार्टी के एन आईटी 86 विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी प्रवासी नेता संतोष यादव के हस्तक्षेप के बाद सीआईए ने किशोर बच्चे को छोड़ा ।और तुरंत बाल विभाग में संतोष यादव इसकी कंप्लेन दर्ज करवाई और नाबालिग बच्चे का मेडीकल करवाया और अब इसकी जांच सारण थाना की पर्वतीया चौकी में राजकुमार कर रहे हैं।

लव के पिता सचिन का कहना है कि हमे उम्मीद है कि हमे जल्दी न्याय मिलेगा।और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही होगी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने इसकी आलोचना की है और गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस के उच्च अधिकारियों से दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

इस मामले में एनआईटी से विधानसभा का चुनाव लड़े  संतोष यादव द्वारा कल जारी प्रेस विज्ञप्ति पढ़ें 

फ़रीदाबाद  :  एन आईटी 86 विधानसभा फ़रीदाबाद से आम आदमी पार्टी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रवासी नेता संतोष यादव बिहारी प्रवासी के नाबालिग बच्चे के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर का विरोध किया और पुलिस आयुक्त को फोन कर सीआईए 48 के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग।पीड़ित के पिता सचिन कुमार ने बताया कि 5 मई को सीआईए 48 में बेटे लव जिसकी उम्र 16 साल है ले गई थी और किसी दूसरे की fir जिसमे अपराधी अज्ञात हैं उसमें जबरदस्ती मुजरिम बना रही थी और जब बेटे ने कबूलनामा नही किया तो दोनों पैरों पर  सीआईए 48 के 5-6 पुलिसकर्मियों ने बेलन चढ़ाकर सारी नशे तोड़ दी और बाल पकड़कर पानी मे डूबा डूबा कर टॉर्चर किया।जिसकी सूचना हमने प्रवासी नेता संतोष यादव को दी।इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि फ़रीदाबाद में कुछ भ्रस्ट पुलिसकर्मी हैं जिन्हें जैसे ही मालूम चलता है कि कोई बिहार, उत्तराखंड,हिमाचल,यूपी या अन्य किसी राज्य का प्रवासी है तो उस पर झूठी fir जिसमे मुजरिम कोई और होता है उसे बचाकर प्रवासी को मुजरिम बना जेल भेज देते हैं जो गलत है और टॉर्चर भी किया जाता है।जिसकी शिकायत cwc विभाग और पुलिस आयुक्त को कर दी है और जल्दी है दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कानूनी कार्यवाही करवाएंगे।

ये लेटर पढ़ें 



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: