Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल तोड़ के बाद तुझे भूलना तो चाहा, फिर छा गए दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर IAS अभिषेक सिंह

IAS-Ahishekh-Singh-Tujhe-Bhulna-To-Chaha
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिसे के मूल निवासी अभ‍िषेक सिंह अच्छे नौकरशाह कहे जाते हैं। दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेवा देने वाले अभिषेक सिंह ने 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। अभ‍िषेक की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल  भी आईएएस हैं। अभ‍िषेक अच्छे नौकरशाह से ज्यादा अब एक ऐक्टर के रूप में ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। 8  महीने पहले  बी प्राक (B Prak)के साथ सॉन्‍ग 'दिल तोड़ के' से  वो सुपर-डुपर हिट हो चुके हैं। दिल तोड़ के गीत को कई करोड़ लोगों ने देखा और अभिषेक सिंह की जमकर तारीफ की गई जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 31 मार्च 2021 को 'तुझे भूलना तो चाहा भी रिलीज हो गया और ये गीत भी तहलका मचा रहा है। 6 दिन में 36,315,197 views मिल चुके हैं। हर रोज इस गीत को यू ट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा लोग देख रहे हैं। 


आपको बता दें कि दिल तोड़ के गाने को अब तक 396,501,797 views मिल चुके हैं। अभ‍िषेक सिंह के बारे में जहां तक जानकारी है उसके मुताबिक़ बॉलीवुड में आने के पीछे उनका पास्ट है।  अभ‍िषेक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, उस दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था. अभिषेक का प्यार सफल नहीं हुआ और उन्हें प्यार में धोखा मिला।  इस वजह से अभिषेक काफी डिप्रेस हो गए, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और इससे बाहर भी निकले।  उन्हें पहले से ही एक्टिंग में इंट्रेस्ट था , जिसे उन्होंने बनाए रखा और अब उनके अभिनय की जमकर तारीफ़ हो रही है। दिल तोड़ के फिर देखें 




फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: