Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हिंदुस्तान मे प्रतिभाओ कि कोई कमी नहीं है बस कमी है तो सही प्लेट फॉर्म की- विपुल गोयल

Vipul-Goel-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

Faridabad- आज सेक्टर 28 डायनेस्टी स्कूल में जन कल्याण संस्था द्वारा आयोजित गीता  एवं रामायण चौपाई प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने आर एस एस विभाग संपर्क प्रमुख श्री कृष्ण सिंघल और विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय अध्यक्ष रमेश गुप्ता के साथ शिरकत की और अपने सम्बोधन मे आयोजनकर्ताओ का इस भव्य और समाजहित कार्यक्रम को इतने बड़े स्तर पर करने के लिए धन्यवाद किया। इससे पहले  आयोजनकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का  फूल मालाओं और मान सम्मान देकर स्वागत किया।

 गोयल् ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस तरह के आयोजन् से एक तो हमारी भारतीय संस्कृति और इतिहास  का प्रचार् तो होगा ही और साथ मे बच्चों मे भी आपसी भाई चारा, चरित्र निर्माण और समाज कर लिए जागरूक होने की प्रेरणा भी मिलती है। गोयल् ने इस अवसर पर कहा कि  हमारे हिंदुस्तान मे प्रतिभाओ कि कोई कमी नहीं है बस कमी है तो सही प्लेट फॉर्म की और उचित मार्ग दर्शन कि जो आज यहाँ जन कल्याण संस्था बहुत अच्छे से कर रही है।

आपको यहाँ बता दे कि जन कल्याण संस्था समाज मे पिछले 26 वर्षों से अपनी सफल सेवाएं समाज में देते हुए आ रही है। जिसमे संस्था के फाउंडर चेयरमैन एससी गुप्ता, वीपी गुप्ता chief कंसलटेंट, पीसी गांधी, सुमन त्रिपाठी व् अन्य सभी सदस्यो के सहयोग से  संस्था पिछले कई सालों से हर साल सरकारी स्कूल के लगभग 500 बच्चों को जूते, स्टेशनरी, कपड़े और  किताबें निशुल्क मुहैया कराती है, इसके अलावा सैकड़ों गरीब कन्याओं की शादी में  सहयोग कर चुकी है और समाज के अंदर अपना विशेष योगदान देते हुए समय-समय पर वृक्षारोपण जैसे कार्य भी करती है । इसके अतिरिक्त गरीब लोगों को दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाने का उत्तम कार्य भी संस्था द्वारा किया जाता है व्  संस्था द्वारा हर वर्ष फरीदाबाद जिले के 25 प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को गीता श्लोक और रामायण चौपाई का कंपटीशन करवाया जाता है । इससे ना केवल बच्चे पुरानी संस्कृति और संस्कारो से परिपूर्ण होगे बल्कि साथ ही वो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आदर्श बनेगे।   

गोयल् ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है कि तीन पीढियां एक साथ जमा हुई है बच्चों के रूप में देश का भविष्य भी यहां मौजूद है तो उन्हें संभालने वाले अनुभव के रूप में हमारे बुजुर्ग भी हमारे सामने है और समाज के लिए काम करने वाले हमारे युवा साथी और बहने तो है ही,  फिर क्यों ना हम सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जो तरक्की और उन्नति की राह पर चलकर् सामूहिक विकास की बात करें।  गोयल ने उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया की आप और  हम सभी समाज में रहकर अपना योगदान जरूर दें  फिर वह बेशक किसी भी रूप में क्यों ना हो। 

 गोयल ने मौके पर मौजूद सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी विजेताओं को आगे बढ़ने कि प्रेरणा देते हुए  सम्मानित किया।  इस मौके पर एससी गुप्ता, फाउंडर् चेयरमैन, वीपी गुप्ता, पीसी गांधी, सुमन त्रिपाठी, डीआर सोनी, और पीके त्रिपाठी, प्रवीण चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: