Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाबैन क्षेत्र के गांवों में किसानों ने टै्रक्टर रैली निकालकर किया रोष प्रदर्शन

kuruksheta-haryana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

बाबैन, 18 जनवरी : राकेश शर्मा - आज बाबैन क्षेत्र के गांवों में तीन काले कानूनों के विरोध मे ट्रैक्टर रैली निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के सैंकडों किसानों ने ट्रक्टरों पर पहुचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह टै्रक्टर रैली गांव मंगौली, संघौर, फालसंडा जाटान, सिंबलवाल, सुनारियों, कालवा, सुरजगढ़, हरिसिंह माजरा, बाबैन, भैणी, गुहन, कालीरोनो, भूखडी, झंडौला व अन्य गांवों से टै्रक्टर रैली निकाली गई। भाकियू के बाबैन ब्लाक प्रधान लाल सिंह ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि जब तक सरकार तीन काले कानूनों को रद्द नही कर देती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह टै्रक्टर रैली गांव-गांव जाकर किसानों को काले कानूनों के बारे में जागरूक कर रही है और ज्यादा से ज्यादा सं या में 26 से पहले दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि आंदोलन चाहे एक साल तक चले इसकी किसानों को कोई परवाह नही है लेकिन काले कानूनों को जब तक वापिस नहीं होगें तब तक दिल्ली से नहीं हटेंगे। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार पूजीपतियों की सरकार है इससे किसानों की कोई परवाह नहीं है यह किसान विरोधी सरकार है । उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली संसद में पहुचंने के लिए किसान अपनी जान की बाजी लगाने से पिछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर सुखविन्द्र भूखड़ी, नैब ङ्क्षसह पटाकमाजरा, संजय संघौर, अमित सैनी पौंकी, तरसेम सघौर, श्योराम महुवाखेड़ी, राम सिंह, लाल सिंह, श्याम सिंह सांगवान, प्रिस घिसरपड़ी, कर्मबीर मंगौली, अजय सुनारियों, डि पल घिसरपड़ी, जयकुमार हमीदपुर, तरेसम राय, बाबा गुरचरण, राजबीर महुवाखेड़ी, जसविन्द्र , बलदेव, निर्मल सिंह, जोनी व अन्य किसान मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: