Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

टीकरी और सिंधु बार्डर पर भारी फ़ोर्स तैनात, NCR में इंटरनेट बंद होने से 5 करोड़ लोग प्रभावित

Internet-Off-At-Delhi-NCR
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली-दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर इंटरनेट आज शाम पांच बजे तक बंद रह सकता है। कल दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद ही गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एनसीटी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और उनके आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी। हरियाणा में पलवल, झज्जर, सोनीपत में आज शाम पांच बजे तक इंटरनेट बंद रह सकता है। गाजियाबाद और नोयडा के कुछ क्षेत्रों में भी कल से इंटरनेट बंद है। 

इंटरनेट बंद होने से लगभग 5 करोड़ लोग प्रभावित हैं। लोग पल-पल अपने मोबाइल को चेक कर रहे हैं। अब अधिकतर लोगों को पता चल गया है कि दिल्ली बवाल के कारण इंटरनेट बंद किया गया है। दिल्ली से सटे कई जिलों में इंटरनेट की स्पीड कल शाम से ही बहुत कम हो गई है।  आज हालात की समीक्षा लेने के बाद गृह मंत्रालय कोई आदेश जारी करेगा। कई जगहों पर एक दो दिन तक इंटरनेट बंद की जा सकती हैं। फिलहाल दिल्ली की सीमाओं पर भारी फ़ोर्स तैनात की गई है। कल के बवाल पर 22 एफआईआर दर्ज कर पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उनके पकड़ने में जुट गई है। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: