Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

19 से 25 जनवरी तक  पूरे फ़रीदाबाद में  किसान सम्पर्क अभियान चलाएगी फरीदाबाद BJP

Faridabad-BJP-Meeting
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad: आज मिलन वाटिका सेक्टर 11 फ़रीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद की  एक महत्वपूर्ण बैठक हुई I इस बैठक में भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम तय किया  गया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता  पूरे फ़रीदाबाद में 19 से 25 जनवरी तक किसान सम्पर्क अभियान करेंगे  I किसान सम्पर्क अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता किसान भाइयों से मिलकर कृषि सुधार क़ानून में लिए गए प्रावधानों को  किसान भाइयों के सामने रखेंगे और उनको जागरूक करेंगे I

ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल ने बैठक में विस्तारपूर्वक कृषि सुधार क़ानून में किए गए प्रावधानों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा I   उन्होंने कहा कि किसानों की दशा सुधारने और उनकी आय को दुगुना करने के लिए कृषि सुधार क़ानून बनाये गए हैं I इन  तीन कृषि सुधार क़ानूनों से किसानों को  सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा I सरकार ने कहा है MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा I मंडियाँ जारी रहेंगी I अन्नदाता किसान अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार कहीं भी बेच सकता है ताकि उत्पादक को ज़्यादा मुनाफ़ा मिले I  कृषि सुधार क़ानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कॉंट्रैक्ट फ़ार्मिंग के ज़रिए किसान बिजाई से पहले किसी भी कम्पनी से क़ीमत तय करके समझौता कर सकता है और अच्छे रेट पर माल बेच सकता है I  फसल ख़राब होने की स्थिति में व्यापारी द्वारा उसकी भरपाई की जाएगी I अगर बाज़ार में रेट बढ़ जाता है तो किसान तय समझौता तोड़कर अच्छे रेट पर अपनी फसल बेच सकता है I कृषि क़ानून में सिर्फ़ उपज के भाव का कॉंट्रैक्ट किया जा सकता है I भूमि के कॉंट्रैक्ट का कोई प्रावधान नहीं है I किसान भाइयों की भूमि सुरक्षित रहेगी I सर्व संतु निरामया देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी विश्व के कल्याण की बात करते हैं और देश व विश्व कल्याण के लिए कार्यरत हैं I पिछले 6 सालों में उन्होंने पिछड़ों शोषितों किसानों मज़दूरों आदि के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का कार्य किया  है I

ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन क़ानूनों से अन्नदाता किसानों भाइयों  सशक्त किया जाएगा और उनकी आय को दुगुना किया जाएगा I दशकों से जिस कृषि सुधार क़ानून बनाने की माँग की जा रही थी उसको सबसे पहले मोदी सरकार क़ानून बनाकर लेकर आई I भारत सरकार किसानों के प्रति बहुत ही संवेदनशील है I किसानों के साथ कई दौर की बातचीत में भारत सरकार ने किसानों द्वारा सुझाए गए सभी सुझावों को क़ानून में संशोधन करने के लिए तैयार है I देश  के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश और देशवासियों को सशक्त करने के लिए दिन रात कार्यरत हैं I चाहे किसान हो या सेना उन्होंने देश को सशक्त सुरक्षित व आत्मनिर्भर करने के लिए बहुत से फ़ैसले लिए हैं I  मोदी जी का मानना है कि देश का अन्नदाता अगर सशक्त होगा तो देश अपने अपने आप सशक्त होगा I  हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों के साथ है और किसानों को सशक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है  I किसान जागरण के इस अभियान के लिए  ज़िला महामंत्री आर एन सिंह को किसान सम्पर्क अभियान का ज़िला संयोजक और ज़िला उपाध्यक्ष बिजेंद्र नेहरा को पृथला, ज़िला उपाध्यक्ष अनिल नागर को तिगाँव, वरिष्ठ भाजपा नेता  टिपरचंद शर्मा को  बल्लबगढ़ व  वज़ीर सिंह डागर को एन आई टी, ज़िला सचिव हरेंद्र भड़ाना को बढ़कल व ज़िला उपाध्यक्ष संजीव भाटी को फ़रीदाबाद विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया I

आज की इस बैठक में ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण योजना के तहत ज़िला फ़रीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं के मंडल स्तर के प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हो गए हैं I ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने इन सफल प्रशिक्षण वर्गों के लिए सभी कार्यकर्त्ता, प्रशिक्षक एवं आयोजन  समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया I

इस बैठक में ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, भाजपा ज़िला पदाधिकारी, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष, ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: