Faridabad: आज सेक्टर 17 में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने ऑर्थोपेडिक क्लिनिक और फिजियोथैरेपी क्लीनिक का उद्घाटन किया । जिसमें आज फ्री कैंप लगाकर लोगों की जांच और इलाज किया गया। यहां पर बहुत ही हाई क्वालीफाई डॉक्टर सुनील ढींगरा और डॉक्टर स्तुति ढींगरा द्वारा किया जा रहा है, जोकि पिछले 20 सालों से अपनी सेवायें एशियन और अन्य हॉस्पिटल में देते आए हैं। इससे उन मरीज़ों को काफी राहत मिलेगी जो दर्द की वजह से आपरेशन करवाते थे, ऐसे लोग जिन्हें स्पाइन की प्रॉब्लम और ऑर्थोपेडिक प्रोब्लम है उन्हें आधुनिक मशीनों द्वारा उपचार करके राहत दी जाएगी।
फ़रीदाबाद का यह पहला सेंटर है जहां पर इस तरह की आधुनिक मशीन लोगों के इलाज के लिए अनुभवी डॉक्टर की देखरेख में संभव हो पाएगी। इस मौके पर सोमनाथ मल्होत्रा पूर्व पार्षद, नरेश कुमार पार्षद, राज कुमार राज, मनीष राघव, सीबी अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, राम किशोर, देव गुप्ता, वेद बंसल, धीरज जैन आदि काफी लोग क्लिनिक के शुभारंभ अवसर पर मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: