Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विजय दिवस पर फरीदाबाद में दी गई शहीदों को श्रधांजलि 

Vijay-Divas-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 Faridabad- 16 दिसम्बर को फ़रीदाबाद के सेक्टर 12 में स्थित युद्ध स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया। यह आयोजन फ़रीदाबाद ज़िला पूर्व सैनिक व अर्ध सैनिक बोर्ड हरियाणा के तत्वावधान में किया गया। फ़रीदाबाद के डी सी श्री यशपाल, आई. ए.एस., ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री यशपाल, ज़िला फ़रीदाबाद ज़िला सैनिक व अर्धसैनिक बोर्ड के अधिकारी विंग कमांडर शर्मा (रेटायअर्ड), बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, ने स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पण द्वारा व बैंड द्वारा सलामी द्वारा शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की। 1971 में आज ही के दिन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में भारतीय सेना के पराक्रमण व युद्ध में जीत को याद किया गया । इसी दिन भारतीय सेना के समक्ष पाकिस्तानी जेनरल नियाज़ी व भारी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था । 

इस मौक़े पर मेजर जेनरल दत्त,कमांडर त्यागी, कर्नल गोपाल सिंह, अधिवक्ता विंग कमांडर सतेंद्र दुग्गल, विंग कमांडर मान, कर्नल सूद,कर्नल रिशिपाल,कर्नल माटा,सूबेदार जवाहर सिंह,वॉरंट ऑफ़िसर रोमाल सिंह,मास्टर वॉरंट ऑफ़िसर जयनारायण सेनी,चीफ़ पेटी ऑफ़िसर रणजीत सिंह,होन.फ़्लाइइंग ऑफ़िसर  जोशी, होन.कैप्टन जयचंद, हवलदार करतार सिंह,सार्जेंट एस.डी सिंह शामिल हुए।1971 में युद्ध मेडल से अलंकृत सीन्यर सिटिज़ेन  हवलदार गिरिराज सिंह व जे.डब्लू.ओ. मोहिंदर सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। अपने अनुभव साझा करते हुएजे.डब्लू.ओ. मोहिंदर सिंह  की आँखे ख़ुशी से भर आयीं। फ़रीदाबाद के डी सी श्री यशपाल, आई. ए.एस., ने इस मौक़े पर उपस्थित वीर नारियों को सम्बोधित किया व सम्मानित किया।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: