गुरुग्राम- कुख्यात बदमाश सुबे गुर्जर गैंग के 03 कुख्यात शॉर्प शूटरों को मुठभेङ के बाद CIA Sec-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दबोच लिया है। दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि एक घायल है। दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं।पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जा से 02 अंग्रेजी पिस्तौल, 02 रिवाल्वर, 01 देशी कट्टा, 110 जिन्दा कारतूस, 01 पिट्ठू बैग, 01 मोटरसाईकिल (अपाचे) तथा घटनास्थल से खाली खोल बरामद किये हैं।जान की बाजी लगाकर मुठभेङ के बाद बदमाशों को काबू करने वाली अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम ने 02 लाख नगद ईनाम व प्रथम श्रेणी प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

गुरुग्राम पुलिस ने सूबे गुर्जर गैंग के तीन शार्प शूटरों को गोली मार दबोचा
Gurugram-Police-Repor
Post A Comment:
0 comments: