चंडीगढ़- बरोदा उप-चुनाव में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की धुआंधाड़ बल्लेबाजी जारी है। आज भी उन्होंने कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा हरियाणा की वर्तमान सरकार से किसान, मजदूर कर्मचारी व्यापारी ही नहीं बल्कि जेजेपी और बीजेपी के विधायक भी दुखी हैं। और उनके दुख पर बारीक नजर हमारी है। खिचड़ी पक गई हैं, थोड़ी आंच बरोदा से बढ़िया लगा दो ताकि पूरी पक जाए। बस आपको इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करना है।
उन्होंने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान बरोदा के गाँव-गाँव में हमें अपार समर्थन, स्नेह मिल रहा है। दीपेंदर ने आज गाँव चिडाना और भदौठी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी इन्दुराज नरवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
Post A Comment:
0 comments: