Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मात्रा 6 घंटे के अंदर  हत्या का आरोपी दबोचा गया 

Murder-In-Kurukshetra
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने थाना शाहाबाद में शिकायत मिलने के मात्र 6 घंटे के अंदर चन्द्र के हत्या आरोपी को किया काबू कर लिया।  जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने हत्या करने के आरोपी बिरखा धामला उर्फ विनोद पुत्र आशा राम वासी धमाली थाना तुर्मा खंड जिला आंचल नेपाल को काबू करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी । जानकारी देते हुए ममता सौदा ने बताया की गत दिवस दीपक पुत्र प्रसाद वासी धमाली जिला आंचल नेपाल ने थाना शाहबाद को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके गाँव का विनोद कुमार पुत्र आसाराम उसके साथ ही कुरूक्षेत्र के मच्छी तालाब गांव मथाना पर काम करते थे । उसके गाँव का चन्द्र पुत्र घघेन्द्र अपराध अन्वेषण शाखा-2 कुरूक्षेत्र में खाना बनाने का काम करता था । दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को वह और चन्द्र मोटर साईकिल पर सवार होकर मच्छी तालाब मथाना पर आये ।चन्द्र व विनोद कुमार ने दिन में शराब पी और दोनो की आपस में बहस हो गई। उसने उन दोनो को समझा कर शांत किया । इससे पहले भी करीब 3 महीने पहले चन्द्र व विनोद कुमार का झगडा हुआ था। शाम को  चन्द्र व विनोद कुमार मोटर साईकल पर बैठकर शाहबाद जाने लिए कहकर चल गये थे और सुबह उसे पता चला की चन्द्र की शाहबाद में मौत हो चुकी है । जो सुचना पाकर वह मौका पर आया और उसने देखा की चन्द्र के सिर में चोटे लगी हुई थी । उसे पुरा यकिन है कि विनोद कुमार ने पहले लडाई झगडा की रंजिश के कारण चन्द्र के सिर में चोटे मारकर चन्द्र की हत्या की है।  जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, एसएचओ शाहबाद  व अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम आरोपी की तलाध में जुट गई।  पुलिस की कई टीमें गठित करके आरोपी की छानबीन शुरू कर दी। 

अपराध अन्वेषण शाखा-2 की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी रोहतक की तरफ गया जिसका पीछा करते हुए बिरखा धामला उर्फ विनोद पुत्र आशा राम वासी धमाली थाना तुर्मा खंड जिला आंचल नेपाल को रोहतक बस स्टैंड के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने वारदात में पहना कमीज व मृतक का मोबाईल छिपाया हुआ है । जिसको बरामद करने के लिए आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेशानुसार रिमांड पर लिया जायेगा । 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: