नई दिल्ली- मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह की वो बात लोगो को हजम नहीं हो रही है जिसमे उन्होंने कल कहा था कि पैसे से टीआरपी खरीदी जाती थी और एक विशेष चैनल को अपने टीवी पर लगाने के लिए क़रीब 400-500 रुपए हर महीने दिए जाते थे। पुलिस ने कल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था और उनसे 20 लाख रुपए बरामद करने का भी दावा किया है। पुलिस के मुताबिक़ अभी तीन चैनलों के बारे में पता चला है जो इस कथित रैकेट में शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसमें रिपब्लिक टीवी भी शामिल है. उनके अनुसार रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है।
पुलिस कमिश्नर के इस दावे से वो हजारों लोग हैरान हैं जो इन चैनलों को देखते थे। कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हमारे घर में भी ये चैनल देखे जाते थे लेकिन पैसे नहीं मिलते थे। कुछ लोगों का कहना है कि सुशांत केस में कुछ चैनलों ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को खलनायक साबित करने का प्रयास किया जिसका बदला लिया जा रहा है और महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर ऐसा हो रहा है। पुलिस कमिश्नर के स्तीफे मांगने का भी ट्रेंड आज ट्विटर पर चल रहा है। ट्विटर पर आज पुलिस कमिश्नर काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिन्हे इन चैनलों को देखने के लिए 500 नहीं मिले हैं वो मुंबई के पुलिस कमिश्नर से संपर्क करें तो कुछ का कहना है कि लगता है रिया जेल से आकर फिर माल सप्लाई करने लगी है। पढ़ें
500 रुपये लेकर 78 हजार लोग ऑनलाइन यूट्यूब पर रिपब्लिक देख रहे....
— Pushpendra Kulshrestha (@PushpendraKuls4) October 9, 2020
राजा हरिश्चंद्र की 13 हजार शरीफ औलादे बिना पैसे लिए खाजतक देख रही..... गजब बेशर्म हो मुम्बई पुलिस कमिश्नर...
क्या इन 80 हजार लोगों के भी रिचार्ज करवाता है अर्नब ? पूछता है भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#istandwithrepubli pic.twitter.com/cfr4AQhJaH
हर हर महादेव
— NARSINGH VANI (@NarsinghVani) October 8, 2020
मुम्बई पुलिस ने एक बार फिर दिखा दिया कि पुलिस का अपना कोई चरित्र नहीं होता।सत्ताधीश की इच्छा ही पुलिस का धर्म है।
इसी पुलिस के बूते पर हिन्दू अपने आप को सुरक्षित समझ रहा है।
हिन्दुओ 2029 के बाद क्या होगा जब सत्ता मुसलमानों के हाथ मे होगी?
सुना है मुम्बई पुलिस कमिश्नर ने रिपब्लिक भारत चैनल देखने वालों को 500, 500 रुपये हर महीने दिलाने का निर्णय लिया है। मेरा परिवार दिन भर रिपब्लिक भारत व ज़ी न्यूज़ देखते है। कृपया हिसाब से पूरा पैसा जो भी बने दिलावें।
— नरसिंह राम सिंवर TAF (@gaytrigitika) October 8, 2020
रिपब्लिक के दर्शक जिनको 500 रुपये नही मिले हैं वो मुम्बई पुलिस कमिश्नर से संपर्क करें.....!
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) October 8, 2020
मुम्बई पुलिस का कहना है कि अर्णब गोस्वामी ने भारत के लोगो को अपना चैनल देखने के लिए एक एक घर वाले को 500 रूपये दिए ताकि TRP बढाई जा सके....
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) October 8, 2020
लगता है रिया चक्रवर्ती जमानत से बाहर आते ही माल सप्लाई करने लग गई.....!!
मैं रिपब्लिक भारत का दर्शक हूँ,
— Anil Kumar Mishra (@archi_anil) October 8, 2020
मुझे
👇👇👇👇👇
500 रुपये नही मिले हैं ❗️
कृपया मुम्बई पुलिस कमिश्नर तक ये बात पहुंचाने का कष्ट करें और मुझे 500 रूपये दिलवाने में मदद करें....❗️❗️ 😄😂
Post A Comment:
0 comments: