चंडीगढ़- बरोदा उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने प्रचार में अब सब कुछ झोंक दिया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच रहे हैं। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है कि गांव महमूदपुर समस्त गांववासियों का समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा जजपा गठबंधन जिंदाबाद
उनकी इस पोस्ट पर सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लिखा है कि बरोदा हलके के हर गाँव में योगेश्वर दत्त को वहां के लोग जो स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हैं, प्रतीत होता है बरोदावासी परिवर्तन का मन बना चुके हैं आपके हलके के जो हक़ विपक्षी दलों ने छीने हैं, उन्हें वापिस लेने का वक्त आ गया है
बरोदा हलके के हर गाँव में @duttyogi जी को वहां के लोग जो स्नेह और आशीर्वाद दे रहे हैं, प्रतीत होता है बरोदावासी परिवर्तन का मन बना चुके हैंआपके हलके के जो हक़ विपक्षी दलों ने छीने हैं, उन्हें वापिस लेने का वक्त आ गया है#BarodaByPoll https://t.co/eTfZdWtilY— Manohar Lal (@mlkhattar) October 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: