Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में स्कूल संचालक से 2.15 करोड़ रुपये ठगने का आरोप

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- कारोबार में साझेदारी के नाम पर एक स्कूल संचालक से 2.15 करोड़ रुपये ठग लिए गए। इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त ओपी सिंह और सेक्टर-7 थाने में दी गई है। मुजैड़ी रोड स्थित फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के संचालक व सेक्टर-9 निवासी सुनील मान ने बताया कि 26 अक्टूबर 2017 को उन्होंने सिही गांव में अपने हिस्से की जमीन बेची थी। उनके व परिवार के सदस्यों के खाते में पैसे आए थे। इस बारे में उनके पुराने परिचितों मदन गोयल, सतपाल गोयल, विजय गोयल निवासी सेक्टर-9 को पता लग गया। उन्होंने उनसे अपने कारोबार में साझेदार बनाने के लिए कहा। इसकी एवज में उनसे 2.15 करोड़ रुपये ले लिए। कई महीने बाद उन्हाेंने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो उन्होंने पूरी रकम लाभांस सहित देने का वायदा किया। 

वायदे के अनुसार जनवरी 2020 तक भी उन्हें रकम नहीं दी गई। इसके बाद सेक्टर-9 में पंचायत की गई। इसमे आरोपियों ने पैसों की एवज में अपनी जमीन देने का वायदा किया लेकिन कुछ दिन बाद पता लगा कि उस जमीन का पट्टा आरोपियों ने किसी और के नाम किया हुआ है और एक कंपनी से ऋण भी लिया हुआ है। मई और जुलाई 2020 में हुई पंचायत मे आरोपियों ने तीन चेक दे दिए जो बाउंस हो गए। सुनील मान का कहना है कि अब पैसे मांगने पर आरोपी उन्हें धमकी देते हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: