फरीदाबाद- फरीदाबाद में शराब तस्कर ने पुलिस पर हमला किया है। मामला है थाना सेक्टर 58 क्षेत्र की राजीव कॉलोनी में हवलदार मनोज बीती रात किसी केस की जांच में गया था रास्ते में उसे एक व्यक्ति अवैध शराब लाता दिखा जिसके बाद वह तस्कर के यहां चला गया वह इलाके का बीट अफसर है इसके बाद तस्करों ने उस पर हमला कर दिया पुलिस ने आर्म्स सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
 
शराब तस्करों ने किया फरीदाबाद पुलिस पर हमला, हवलदार घायल
Faridabad-Crime-News
 
 
 
 


 
Post A Comment:
0 comments: