फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड को लेकर बल्लबगढ़ में अग्रवाल कॉलेज के बाहर धरना दे रहे छात्रों का टेंट कल रात्रि में पुलिस ने हटा दिया। छात्रों का कहना है कि टेंट उखाड़ने के बाद हम रात्रि में ठंढ में वहाँ लेटे रहे। धरने पर लगभग 25 छात्र छात्राएं बैठे हैं और जानकारी मिल रही है कि अब भी छात्र वहीं हैं जिनका कहना है कि रात्रि लगभग डेढ़ बजे टेंट उखाड़ दिया गया।
छात्रों का कहना है कि सोमवार को दिन-दहाड़े जिस तरह से निकिता को यहां गोली मारी गई उसे लेकर वो और उनके परिजन खौफ में हैं और कुछ छात्रों के परिजन को अपने बच्चों को कालेज तक भेजने में हिचकिचा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि शहर में इस तरह अपराध होते रहेंगे तो शयद ही कोई माता-पिता अपने बच्चो को स्कूल कालेज भेजे। छात्रों का कहना है कि हम पढ़ना चाहते हैं लेकिन इस तरह से दहशत में रहकर कैसे पढ़ पाएंगे और जब हमारे परिजन हमें कालेज नहीं आने देंगे तो हम शायद ही पढ़ सकें इसलिए हमारी सुरक्षा निश्चित की जाए और निकिता के हत्यारों को जल्द फांसी पर लटकाया जाए।
Post A Comment:
0 comments: