नई दिल्ली- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था। भारत को खुश करने के लिए अभिनन्दन को रिहा किया गया था।
पकिस्तान का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक कह रहे हैं कि 'विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कांप रहे थे। अभिनंदन को लेकर वो कह रहे थे कि खुदा के वास्ते उसे जाने दें. पाकिस्तान को डर था कि अगर फायटर प्लेन पायलट अभिनंदन को रात 9 बजे तक रिहा नहीं किया गया तो भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा।
“पैर काँप रहे थे ..पसीना माथे पर था
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 29, 2020
अभिनंदन को वापिस भेज दो वरना इंडिया बैंड बजा देगा ....”😄🤣
पाकिस्तानी संसद में उन्हीं के MP अयाज़ सादिक़ ने इमरान और जनरल बाजवा की हालत का बयान किया जब अभिनंदन को ये “चाय” पिला रहे थे 😍@OfficialDGISPR @ImranKhanPTI यह डर अच्छा लगा😘#Darpok pic.twitter.com/mQPrx51IKw
Post A Comment:
0 comments: