चंडीगढ़- हरियाणा में किसानों के मुद्दों को लेकर जहां विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है और किसान सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं ऐसे में सत्ता पक्ष के कुछ नेता भी किसानो के प्रति हमदर्दी दिखा अपना वोट बैंक पक्का करने के प्रयास में जुटे हैं। अम्बाला के भाजपा विधायक असीम गोयल आज विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठ गए। कहा जा रहा है कि भाजपा विधायक असीम_गोयल अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे लेकिन थोड़ी देर बाद धरना ख़त्म कर दिया और फिर सोमवार तक किसानों के लिए व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दे दिया।
विधायक गोयल ने एक बैनर लगा रखा था जिस पर लिखा था पीके दास की होश में आओ, किसानो, व्यापारियों और मजदूरों को मत सताओ। पीके दास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी हैं। मंडी में व्यवस्था ठीक न होने के कारण विधायक गोयल उनके खिलाफ धरना दे रहे थे।
Post A Comment:
0 comments: