Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राशन घोटाला- फरीदाबाद के कई राशन माफियाओं के लाइसेंस रद्द किये गए

Yashpal-DC-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद 11 सितम्बर।  फरीदाबाद में कई महीनों से हम लगातार राशन घोटाला का मामला उठा रहे हैं और सूत्रों की मानें तो ये  घोटाला कई दर्जन राशन डिपो पर जारी है। गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन किसी  चक्की पर बेंच माफिया करोड़ों का खेल कर चुके हैं। अब शायद अधिकारी नींद से जागे हैं। 

उपायुक्त यशपाल के दिशा- निर्देशानुसार गत 9 सितंबर को अशोक कुमार, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक , फरीदाबाद ने  डीपीओ पर चेकिंग अभियान चलाया। जिला नियंत्रक ने संबंधित स्टाफ को साथ लेकर सुरेंद्र डिपो धारक सेक्टर 3 बल्लभगढ़, हरेंद्र डिपो धारक सेक्टर 3 बल्लभगढ़, हरेंद्र डिपो धारक अनखीर एनआईटी की राशन वितरण जांच की ।

 इस जांच के दौरान  पाई गई  त्रुटियों के आधार पर इनके लाइसेंस निलंबित कर दिया गए हैं।  इसके अतिरिक्त नगेन्द्र डिपो धारक सेक्टर -3 व रणजीत डिपो धारक अनखीर को जांच के दौरान पाई त्रुटियों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ओमबीर डिपो धारक न्यू भारत कालोनी ओल्ड फरीदाबाद के डिपो का पीडीएस लाइसेंस रद्द कर दिया गया है ओर आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: