नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद दिल्ली दंगे के आरोपी हैं जिन्हे कल रात्रि गिरफ्तार किया गया था। अब सोशल मीडिया पर टुकड़े गैंग सहित कई तथाकथित गैंग के लोग उनके बचाव में उतर आये हैं और उनकी गिरफ्तारी को गलत बता रहे हैं जबकि दिल्ली दंगे में 53 लोग मारे गए थे। करोड़ों की संपत्ति जला दी गई थी, आईबी अधिकारी अंकित शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की जान इसी दंगे में गई थी। कई बड़े पुलिस अधिकारी घायल हुए थे।
अब सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने उमर खालिद की गिरफ्तारी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस, बजाय कि 53 लोगों की मौत के मामले में हेट स्पीच देने वाले और हिंसा फैलाने वालों की जांच करे, वो सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने वाले लोगों और सांप्रदायिक हिंसा के बीच में लिंक बनाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों को तुरंत छोड़ने की भी मांग की है। येचुरी को सोशल मीडिया पर लोग घेर भी रहे हैं।
सर कहा आप लोग 2004 में 60 लोकसभा को सीटें जीतकर देश का प्रधानमंत्री तय कर रहे थे और कहा अब एक छोटी सी जगह पर दंगा फसाद कर रहे है। आपने कहा पहुंचा दिया वामपंथ को देश में। मैं आपको सिर्फ इसलिए ही पसंद करता हूं क्योंकि आपने भारत से वामपंथ का सफाया कर दिया। लगे रहिए सर👍👍— Suspended Account (@new_account91) September 12, 2020
वहीं उस समय शाहीन बाग़ का समर्थन करने वाले हर गैंग के लोग उमर खालिद का बचाव कर रहे हैं। उमर खालिद ने क्या कहा था एक बार फिर देखें वीडियो। इसी वीडियो के बाद दिल्ली में दंगा भड़का था। ट्रंप भारत आये थे और उनके दिल्ली दौरे के समय ये दंगा भड़का था। कई लोगों की लाशें नालों में मिलीं थीं।
BREAKING: According to #DilKiPolice Sources :Terrorist Umar Khalid is tested positive for pregnancy test. #SwaraBhasker #UmarKhalid #उमरखालिद_समर्थक_आतंकी_है pic.twitter.com/v5mMcSkIza— 🇮🇳 SantoshKr.Jha (@Kumar_santosh08) September 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: