नई दिल्ली- दिल्ली दंगा अचानक नहीं हुआ था। उधर शाहीन बाग़ की सड़क जाम थी इधर बहुत बड़ी तैयारी की जा रही थी तभी एक आरोपी के घर पेट्रोल बम, बड़ी गुलेल और कई अन्य चीज बरामद हुए थे। अब उमर खालिद भी पुलिस की गिरफ्त में है। उमर खालिद का नाम पिंजरा तोड़ गैंग की तीन महिलाओं ने लिया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उससे पूंछतांछ की थी। पुख्ता सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
उमर खालिद को UAPA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जिस पर लोगों को जमा करना, दंगे भड़काना, दंगों की पूर्व नियोजित साजिश रचना, भड़काऊ भाषण देना, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे के दौरान लोगों को सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उकसाने की धाराएं लगाईं गईं हैं। 2 मार्च को ही हमने अपने पाठकों को बता दिया था कि दिल्ली दंगा सुनियोजित साजिश थी। इस लेख में उस समय हमने उमर खालिद की भूमिका की जिक्र की थी जिसे अब गिरफ्तार किया गया है। दो मार्च को ये पोस्ट आपने पढ़ा होगा
https://www.haryanaabtak.com/2020/03/Umar-Khalid-Delhi.html
Post A Comment:
0 comments: