Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

तीन आध्यदेश बनी सरकार के गले की फांस, 20 सितंबर को होगा चक्का जाम

Kurukshetra-Protest-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बाबैन, 18 सितंबर राकेश शर्मा- भाजपा सरकार के तीन आध्यदेश सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है जहाँ सरकार किसानों और व्यापारियों को बार बार तीन अध्यदेशो के फायदे बता रही है वही किसान और व्यापारी इन अध्यदेशो के खिलाफ खड़े हो रहे है और प्रदेश में हर रोज कही ना कही धरना प्रदर्शन हो रहा है। कुछ ऐसी ही खिलाफत बाबैन अनाजमंडी मंडी में देखने को मिली जहाँ आढतियों ने मार्किट कमेटी कार्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आढ़तीयो के धरने की अध्यक्षता मंडी प्रधान लाभ सिंह ने की ओर कहा कि सभी मंडियां पूर्ण रुप से बंद रहेंगी और प्रदेश की किसी भी मंडी में किसी भी उत्पाद का क्रय विक्रय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के नए अध्यादेशों के मुताबिक अनाज मंडियों में व मंडियों के बाहर टैक्स में असमानता है इसलिए उनकी मांग है कि सरकार मंडी में व मंडी के बाहर उत्पादों पर टैक्स की दर को एक समान करे। 

उन्होंने कहा कि सरकार अपने तीनों अध्यादेश वापिस ले और पहले की तरह मंडीयों की व्यवस्था करे क्योकि आढ़ती व किसान का चोली दामन का साथ है। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन किसानों के साथ है और 20 सितंबर को भाकियू द्वारा पूरे प्रदेश में किए जा रहे चक्के जाम में आढती पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन अध्यादेशों  का आढती व किसान विरोध कर रहे हंै इसलिए इन अध्यादेशों को तुरंत वापिस लिया जाए ताकि किसान व आढ़ती का रिश्ता पहले की तरह बना रहे, सरकार इसे तोडऩे की साजिश ना करें। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तियों को हल्के में न लें यदि सरकार ने उनकी मांगें पूरी न की तो प्रदेश के आढ़ती व किसान सख्त निर्णय लेने पर मजबूर हो जाऐंगे। इस मौके पर पवन सिंगला, नरंजन सिंह रामपुरा, मलकीत बरगट, नैब सिंह पटाकमाजरा, संजय सघौर, सुरेश सैनी रामसरण माजरा, लाभ ङ्क्षसह, कौशल सैनी, अशोक सैनी, बलिहार सिह, कृष्ण शर्मा, कृष्ण गोयल, सुखश्याम सिंह, लक्ष्मण सैनी व अन्य आढ़ती व मुनीम मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: