नई दिल्ली- कुरूक्षेत्र के पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज व उनके खिलाफ केस दर्ज को लेकर गांव अजरौंदा में सैनी धर्मशाला में किसानों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सैकडो किसानों ने भाग लिया। किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने कहा कि किसानों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की निन्दा करते है और सभी किसानों के हस्ताक्षर करके मुकदमा खारिज करने की मांग सरकार को भेजी। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरन्त किसानों के खिलाफ मुकदमे को रद्द करने की मांग।
किसान संघर्ष समिति के संयोजक अमर सिंह मलिक ने कहा कि जनतत्रिंक तरीके से विरोध व अन्दोंलन करने वालों किसानों पर लाठी चार्ज करना असंविधानिक है और सभी किसानों ने पिपली में भांजी गई लाठियां जैसी भयावह कार्यवाही से पुलिस के खिलाफ सख्त नाराजगी दिखाई, वशिष्ठ ने कहा कि किसान अन्द पैदा करके सभी वर्गो का पोषण करता है किसान जब अपने अधिकार की मांग करता है तो सरकार को भी उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए और किसानों पर दर्ज मुकदमा को सरकार तुरन्त खारिज करें इस मौके पर लाल सिंह पौसवाल, लाल सिंह सैनी, बु़द्घीराम शर्मा, नानक चन्द डुडी, वीरपाल, गिर्राज, नरसिंह सैनी, भीम सिंह, वेदप्रकाश, निहाल सिंह, रामचन्द सैनी, रामअवतार, महावीर सिंह, चम्मन सिंह, छोटे लाल, रूप चन्द, हजारी सैनी, चतर सिंह, लाला राम, किशोर, नवल सैनी, नौसाद खान, बिजेन्द्र सिंह सैनी, सादू राम, आदि किसान मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: