Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

धान खरीद के बारे में फैलाया जा रहा है भ्रम, हरियाणा के किसान ध्यान दें

Haryana-News-29-Sep
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, - हरियाणा में 27 सितम्बर से शुरू हुई धान की खरीद सही और व्यवस्थित तरीके से जारी है। खरीद को बेहद सुविधाजनक बनाने के लिए खाद्य, नागरिक  आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से किसानों को मंडियों में अपनी फसल लाने के लिए उनके मोबाइल पर दिन और फसल की मात्रा के साथ संदेश भेजे जा रहे हैं।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खरीद अवधि के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसानों को मंडी में केवल 1-1  क्विंटल फसल लाने के संदेश भेजे जा रहे हैं, जोकि गलत है। विभाग द्वारा फसल की उसी मात्रा का संदेश किसानों को भेजा जा रहा है, जिसकी जानकारी उन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर डाली है।

        प्रवक्ता ने बताया कि रिकॉर्ड में यह देखा गया है कि कुछ किसानों ने लगातार 3 हफ्तों तक 1-1 क्विंटल धान की जानकारी मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर डाली है, यह सोचकर कि शेड्यूलिंग हर हफ्ते होगी। इसलिए सरकार की किसानों से अपील है कि पोर्टल पर अपनी फसल की जानकारी भरते समय सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: