चंडीगढ़- हरियाणा के दो बड़े शहर गुरुग्राम और फरीदाबाद जहाँ के नेताओं का कहना है कि यहाँ विकास की बहार है लेकिन इन जिलों की कई कालोनियों का हाल बेहाल है। सम्बंधित अधिकारियों पर हमेशा सवाल उठ रहे हैं। इन दोनों जिलों की अधिकतर कालोनियों का हाल किसी गांव के हाल से भी बदतर है। इन दोनों जिलों के नगर निगम पर हमेशा सवाल उठते हैं।
अब गुरुग्राम के भवानी एंक्लेव की गली नंबर -01 का एक वीडियो सीएम, उप मुख्य्मंत्री सहित कई अधिकारियों को टैग किया गया है जिसमे लिखा गया है कि यहाँ पिछले कुछ महीनों से दर्जनों घरों के आगे बह रहा है सीवर का पानी। कई शिकायतों के बावजूद अभी तक समाधान नहीं हुआ है। गुरुग्राम के डीसी का जबाब आया है कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
#Gurugram:भवानी एंक्लेव की गली नंबर -01 में पिछले कुछ महीनों से दर्जनों घरों के आगे बह रहा है सीवर का पानी। कई शिकायतों के बावजूद अभी तक समाधान नहीं हुआ है। @Live_Hindustan @mlkhattar @Dchautala @anilvijminister @DC_Gurugram @MunCorpGurugram @OfficialGMDA @sudhirsinglabjp pic.twitter.com/mipEbpdoEa— Rahul Grover (@grover_ra) September 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: