नई दिल्ली- 14 सितम्बर को सोशल मीडिया पर देश के बड़े-बड़े नेता लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे रहे थे और बड़े-बड़े ज्ञान दे रहे थे। अब ऐसे नेताओं पर सवाल उठ रहे हैं क्यू संसद का मानसून सत्र 14 को ही शुरू हुआ और कहा जा रहा है कि पहली बार संसद का सत्र हिन्दी दिवस पर शुरू हुआ । पहले दिन स्वास्थ्य मंत्री बोले। पूरा भाषण अंग्रेज़ी में था। दूसरे दिन रक्षा मंत्री बोले। उनके भाषण से यह समझना कठिन है कि अंग्रेज़ी भाषण में हिंदी का इस्तेमाल कर रहे हैं या हिंदी भाषण में अंग्रेज़ी का।ग़ज़ब है।
कहा जा रहा है कि हिंदी दिवस की शुभकामनाएं अंग्रेजी में दे रहे थेThinking face ऐसे ही ये राजनैतिक लोग हैं जो सुबह सोकर उठते ही ट्विट्स में हिंदी की सम्मान और लाभ बताएंगे. और जगह मिलते अंग्रेजी में तुतलाना सुरु हो जाएंगे। मानसिक गुलामी से मुक्ति इतनी जल्द नहीं होनेवाला
सर,,,कुछ तो ऐसे मूर्खाधिराज हैं जो कल हिंदी दिवस की शुभकामनाएं अंग्रेजी में दे रहे थे🤔— नीतीश चौधरी 🇮🇳 (@NitishC72871278) September 15, 2020
ऐसे ही ये राजनैतिक लोग हैं जो सुबह सोकर उठते ही ट्विट्स में हिंदी की सम्मान और लाभ बताएंगे. और जगह मिलते अंग्रेजी में तुतलाना सुरु हो जाएंगे।
मानसिक गुलामी से मुक्ति इतनी जल्द नहीं होनेवाला
Post A Comment:
0 comments: