Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के हर घर में 55 लीटर शुद्ध जल पहुंचाएंगे चौटाला

Dushyant-Chautala-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 6 सितंबर- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। गांवों में स्थित जलघरों को पूरी तरह से विकसित करके जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से पंचायतों को सौंपा जाएगा।

        डिप्टी सीएम ने विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद जानकारी दी कि केंद्र सरकार ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना चाहती है।

        उन्होंने बताया कि हालांकि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए फंड की कमी होना बताया है, लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के हर घर की रसोई में नल से 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाएगी, इसके लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

  दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जलघरों को दुरुस्त किया जाएगा, फिर दो साल बाद ये सभी जलघर वहां की पंचायतों को सौंप दिए जाएंगे। इन जलघरों की मरम्मत व कर्मचारियों का पूरा जिम्मा पंचायतों का रहेगा। इससे जहां जलघरों का रखरखाव ठीक रहेगा, वहीं पंचायतें सशक्त होंगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: