नई दिल्ली- संसद का मानसून सत्र आज शुरू हो गया लेकिन चौंकाने वाली खबर ये आ रही है कि 17 सांसदों को कोरोना हो गया है। कल और आज सांसदों का कोरोना टेस्ट हुआ और कुल 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक जिन सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमे बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह समेत अन्य भी शामिल हैं। अगर टेस्ट न हुआ होता तो ये सांसद लोकसभा पहुँचते और अन्य सांसद भी संक्रमित हो सकते थे।
ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 48,46,428 है, जिसमें 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 9,86,598 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 37,80,108 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 92,071 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1,136 लोगों की मौतें हुई।
Post A Comment:
0 comments: