नई दिल्ली- आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि इस विडियो में छर्रा MLA के PS अकबराबाद में FIR हेतु जाने पर SHO ने उन्हें SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाया. प्रोटोकॉल में MLA को SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाना नहीं आता. यह अनुचित, असंगत दिखता है, गलत सन्देश देता है. कृ संज्ञान लें।
जानकारी के मुताबिक़ अलीगढ़ में भाजपा विधायक ने अकराबाद थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा लिखवाया। इसके बाद केस की एक कॉपी पीड़ित को वहीं बैठकर दिया।आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने विधायक का वीडियो वायरल कर सूबे के में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को टैग किया है।
विडियो में छर्रा MLA के PS अकबराबाद में FIR हेतु जाने पर SHO ने उन्हें SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाया. प्रोटोकॉल में MLA को SHO की सरकारी कुर्सी पर बैठाना नहीं आता. यह अनुचित, असंगत दिखता है, गलत सन्देश देता है. कृ संज्ञान लें@aligarhpolice @igrangealigarh @adgzoneagra @uppolice pic.twitter.com/r9IiRPF7fF— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: