गुरुग्राम - पुनीत शर्मा, एडवोकेट ऑफ (जिला बार एसोसिएशन, गुरुग्राम) को बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के "संयुक्त महासचिव" के रूप में चुना गया है। बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 21 वीं गवर्निंग काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में 12-09-2020 को अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक हुई। कार्यकारी समिति। वह श। अमरजीत सिंह चंडीकोक, वरिष्ठ अधिवक्ता को अध्यक्ष (चुनाव) और श्री गोपाल सुब्रमण्यम, वरिष्ठ अधिवक्ता को द बार का उपाध्यक्ष घोषित किया गया है।

बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के "संयुक्त महासचिव" चुने गए एडवोकेट पुनीत शर्मा
Advocate-Puneet-Sharma-Gurugram
Post A Comment:
0 comments: