Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ATM, पशु, ट्रक व ट्रैक्टर चोरी करने वाले 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

7-Arrested-in-Kurukshetra-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा-  कुरुक्षेत्र पुलिस की अपराध शाखा-1 ने करीब चार दर्जन एटीएम चोरी, भैंस चोरी, ट्रक चोरी, ट्रैक्टर व खड़े ट्रकों के टायर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के सात आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी फरमान पुत्र इशाक उर्फ शाका वासी बेगी नाजर, रुकमदीन उर्फ रुकमा पुत्र जुल्फा वासी बेगी शाहपुर, जिसान पुत्र अदरिस वासी बेगी रुस्तम, जाबिर पुत्र खालिद उर्फ सोलू बेगी शाहपुर, तासीम पहलवान पुत्र आसिक अली उर्फ़ आशी वासी बेगी नाजर, आसमोहम्मदउर्फ़ अनसू पुत्र सलीम वासी व शाकिर उर्फ़ झंगी पुत्र जहुरहसन बेगी शाह पुर  सभी वासियान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र  आस्था मोदी ने दी|

       यह जानकारी देते हुए श्रीमती मोदी ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 2020 को मांगे राम पुत्र सुखबीर वासी हथवाला, जिला पानीपत ने थाना शाहबाद में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह गाडी नम्बर HR67B-6318 ( भारत बैंज ) पर ड्राईवरी करता है। जो यह गाडी संजय पुत्र सतप्रकाश गोयल के नाम है| वह दिनांक 17 फरवरी 2020 को मण्डी गोबिन्दगढ पंजाब का माल लेकर गन्नौर से आया था| वह गाडी मण्डी में खाली करने के बाद वापिस मण्डी गोबिन्दगढ से समालखा लोहा पत्ती लोड करके दिनांक 19 फरवरी 2020 को चला था| वह अपनी गाडी चलाकर रात को करीब 11.45 बजे पर अम्बाला – शाहबाद के बीच रनवे होटल के पास जी.टी. रोड पर पहुँचा तो उसकी गाडी के पिछले टायरो मे अवाज सुनाई दी| जैसे ही वह जी.टी. रोड पर गाडी को साईड मे लगाकर टायर चैक करने के लिये निचे उतरा तो पिछे से एक बैलेरो पिकअप गाडी आई उसमे से छ:-सात लडके अपने-2 हाथो में बिण्डे लेकर उतरे | जैसे ही वह उसके पास आए तो वह डरने की वजह से सडक की दुसरी तरफ भाग गया | उसकी गाडी उस समय स्टार्ट थी और उनमे से दो लडके उसकी गाडी मे चढ गए तथा बाकी लडके बैलेरो पिकअप मे बैठ गए| वह उसकी गाडी को छीनकर भगाकर लेकर गए| उसने इस बारे मे अपने मालिक संजय गोयल व अपने मित्र साथ वाली गाडी वाले को सुचना दे दी| इसके तुरन्त बाद उसने 100 नम्बर पुलिस को सुचना दे दी थी । जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरूकर दी थी| मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकार के अपराधों की जाँच का जिम्मा अपराध शाखा-1 व 2 को सौंपा गया| 

अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में जांच एएसआई प्रेम चन्द, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, हवलदार सतपाल, विजय कुमार, सी-1 भजन सिंह व चालक सिपाही संदीप कुमार को सौंपी गई। जिसकी जाँच करते हुए आरोपियों का पता चला की शाहबाद से लोहा पत्ती का भरा हुआ ट्रक छीनने के सात आरोपी जिनमे से तीन सहारनपुर, तीन कुरूक्षेत्र तथा एक आरोपी पानीपत जेल में बंद हैं| एएसआई प्रेम चन्द ने सभी आरोपियों के माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपियों को दिनांक 10 सितम्बर 2020 को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । जिन्होंने पुलिस रिमांड अवधि के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने इसके इलावा एटीएम फाड़ने,भैंस चोरी तथा अन्य प्रकार की चोरी करीब चार दर्जन वारदाते जिला जींद, करनाल पंजाब, उत्तर प्रदेश में की हुई हैं| सात सदस्यी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया| पुलिस नेआरोपी फरमान पुत्र इशाक उर्फ शाका वासी बेगी नाजर, रुकमदीन उर्फ रुकमा पुत्र जुल्फा वासी बेगी शाहपुर, जिसान पुत्र अदरिस वासी बेगी रुस्तम, जाबिर पुत्र खालिद उर्फ सोलू बेगी शाहपुर, तासीम पहलवान पुत्र आसिक अली उर्फ़ आशी वासी बेगी नाजर, आसमोहम्मदउर्फ़ अनसू पुत्र सलीम वासी व शाकिर उर्फ़ झंगी पुत्र जहुरहसन बेगी शाह पुर सभी वासियान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके जिला जेल कुरुक्षेत्र भेज दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Kurukshetra News

Post A Comment:

0 comments: