नई दिल्ली- राज्य सभा में रविवार को कृषि विधेयक पास हुआ था जिसके बाद कई सांसदों ने जमकर हंगामा किया। उप सभापति के पास पहुँच गए और सभापति का माइक भी तोड़ दिया गया। सांसद संजय सिंह ने एक सुरक्षाकर्मी से बदतमीजी भी की जिसके बाद संजय सिंह सहित 8 सांसद कल एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिए गए। निलंबित किये जाने के बाद सभी संसद कल संसद के पास धरने पर बैठ गए और पूरी रात धरने पर ही बैठे रहे। अब जानकारी मिल रही है कि धरने पर बैठे सांसदों के पास आज सुबह उप सभापति हरिवंश चाय लेकर पहुंचे और सभी सांसदों को पिलाने का प्रयास किया लेकिन सांसदों ने नहीं पी।
आप सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वो पूरी रात धरने पर बैठे रहे। किसानों के साथ धोखा हुआ है इसलिए
उप सभापति जी को हमने कहा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” pic.twitter.com/pUpKfyyxQg— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020
Post A Comment:
0 comments: