नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वाइरल हुआ है जहाँ कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में कुछ दबंगो ने एक मकान के फर्स्ट फ्लोर पर कब्ज़ा कर लिया है और मकान मालिक से और घर की महिलाओं से रोजाना मारपीट करते हैं। वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है जिसमे एक व्यक्ति एक महिला से हाथापाई करते दिख रहा है। वीडियो देखने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में SHO कृष्णानगर द्वारा अवगत कराया गया कि उभयपक्षों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है । उभयपक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट की जाती है तो तुरंत पुलिस का जबाब आता है और समस्या का समाधान भी किया जाता है।लखनऊ के कृष्णा नगर थाने की घटना कुछ दबंगो ने कर रखा है एक मकान के फर्स्ट फ्लोर पर कब्ज़ा और मकान मालिक से और घर की महिलाओं से रोजाना करते है मारपीट #हिन्दूआर्मी @myogioffice @mp_kaushal @BJP4India @LkoCp @Uppolice @dgpup @drdineshbjp pic.twitter.com/2BbXXl2aRs— आस्करन सिंह (@askaran10) August 17, 2020
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में SHO कृष्णानगर द्वारा अवगत कराया गया कि उभयपक्षों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है । उभयपक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है ।— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) August 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: